
Tesla छोड़िए, ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी 2 इलेक्ट्रिक कारें, बुकिंग शुरू, 484 KM होगी रेंज
Zee News
Audi e-tron Launch: एलन मस्क की कंपनी Tesla भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करे, इससे पहले ही जर्मन कारमेकर Audi ने बाजी मार ली है.
नई दिल्ली: Audi e-tron Launch: एलन मस्क की कंपनी Tesla भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करे, इससे पहले ही जर्मन कारमेकर Audi ने बाजी मार ली है. Audi ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. Audi भारत में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback 22 जुलाई को लॉन्च करेगी. 5 लाख रुपये में आप किसी भी SUV की बुकिंग कर सकते हैं. Audi India की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी e-tron ब्रांड के तहत कई और नए मॉडल्स लॉन्च करेगी.More Related News