Tesla के सामने भारत सरकार ने रखी एक और नई शर्त! कार इंपोर्ट करके बेचने के लिए करना होगा ये काम
ABP News
Indian Government & Tesla: भारत सरकार ने टेस्ला के सामने एक और शर्त रखी है. सरकार का कहना है कि टेस्ला पहले 3750 करोड़ का स्थानीय ऑटो पार्ट्स भारत से खरीदे.
Indian Government's Offer To Tesla: टेस्ला और भारत सरकार में काफी दिनों से अनबन चल रही है. अब भारत सरकार ने टेस्ला के सामने एक और शर्त रखी है. सरकार का कहना है कि टेस्ला अगर इंपोर्ट की गई कारों पर टैक्स में छूट चाहती हैं तो उसे पहले 3750 करोड़ रुपये के स्थानीय ऑटो पार्ट्स भारत से खरीदने होंगे. हालांकि, अभी तक इस पर टेस्ला की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है.
बता दें कि टेस्ला भारत में आने के लिए काफी दिनों से परेशान है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार चाहती है कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला देश में इंपोर्ट टैक्स में कटौती के योग्य होने के लिए 500 मिलियन डॉलर (3750 करोड़) के स्थानीय ऑटो पार्ट्स खरीदे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने औपचारिक रूप से टेस्ला को घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने के लिए कहा है. फिलहाल, टेस्ला ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.