
Terrorists Arrested: 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए चार आतंकी, दिल्ली पुलिस ने कल 6 को किया था गिरफ्तार
ABP News
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन छह में से चार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी चारों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Terrorists Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए गए छह में से चार कथित आतंकियों को रात में कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद सुनवाई करते हुए सभी चारों को 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस की टीम दो अन्य को आज दोपहर कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इनमें से दो आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था.
More Related News