![Terrorists Arrest: Moolchand की गिरफ्तारी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार ने उठाए कार्रवाई पर सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/fa2033cf83ac76f8f71bbbb9be7df5fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Terrorists Arrest: Moolchand की गिरफ्तारी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार ने उठाए कार्रवाई पर सवाल
ABP News
Terrorists Arrest in UP: यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को रायबरेली से मूलचंद श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था. मूलंचद की गिरफ्तारी पर उसके परिवार ने सवाल उठाए हैं.
UP Terrorist Arrest: यूपी एटीएस (ATS) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच के साथ संयु्क्त कार्रवाई में कुछ इलाकों में छापेमारी की और आतंकियों को गिरफ्तार किया. एटीएस ने रायबरेली (Raebareli) से भी एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान (Pakistan) से कथित कनेक्शन होने की बात कहकर एटीएस व दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सलेमपुर भैरव गांव से एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अधेड़ का नाम मूलचंद श्रीवास्तव उर्फ साजू है.
मूलचंद की गिरफ्तारी के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से साजू को उठाया क्योंकि वह गांव छोड़कर कभी गया ही नहीं. साजू को मंगलवार सुबह एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने व पाकिस्तान से आतंकी कनेक्शन होने के मामले में घर से उठाया था. जब से साजू को एटीएस ले गई तबसे उसके घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम सा पसरा है.