Terror Module Case: सुरक्षा एजेंसियों को नवरात्री पर बम धमाके होने की आशंका, 6 आतंकियों को आमने-सामने बैठाकर हो रही पूछताछ
ABP News
Terror Module Case: देश के विभिन्न हिस्सों से पकडे गए 6 आंतकियों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान ये जानने की कोशिश की जा रही है कि इनके दूसरे साथी देश के किन हिस्सों में मौजूद है.
Terror Module Case: दिल्ली में पकडे गए आतंकवादी ओसामा के अब्बूजान के पास वो जानकारी हो सकती है जिसमें इस माड्यूल का कौन आतंकी कहां बैठा हो, इसकी जानकारी हो... साथ ही नवरात्री के अवसर पर धमाके ना हो जाए, इस मुद्दे को ध्यान में रखकर गिरफ्तार 6 आतंकवादियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है, जहां ये आतंकवादी पुलिस को गुमराह करने की फिराक में है. उधर शुक्रवार को पूरे देश के आतंकवाद निरोधक दस्तों के बड़े अधिकारियों की बैठक पुलिस मुख्यालय में होने जा रही है, जहां इस खतरे से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई जा सकती है.
देश के विभिन्न हिस्सों से पकडे गए 6 आंतकियों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और इस पूछताछ के दौरान ये जानने की कोशिश की जा रही है कि इनके दूसरे साथी देश के किन हिस्सों में मौजूद है और किन लोगों के पास विस्फोटक पहुंच चुका है. इनमें दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से बात करने वाले समीर उर्फ जान से पूछताछ के लिए मुंबई एटीएस की टीम भी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल पहुंच चुकी है और साथ ही पाकिस्तान में ट्रेनिग लेकर आए ओसामा के पिता के मदरसे को लेकर भी जांच शुरू हो चुकी है.