Terror Module: संदिग्ध आतंकी जाकिर हुसैन पर पाकिस्तानी एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप
ABP News
साल 2001 में मुंबई पुलिस ने छोटा शकील के लिए काम करने वाले 6 लोगों को गिरफ़्तार किया था. आरोप है कि ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने आए थे.
मुंबई: देशभर में आतंकी साज़िश को अंजाम देने की तैयारी करने के आरोप में दिल्ली स्पेशल सेल ने अबतक 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इसी मामले को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने भी 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है. महाराष्ट्र एटीएस की ओर से गिरफ़्तार किए आरोपियों के नाम ज़ाकिर हुसैन शेख़ और रिज़वान मोमिन हैं.
सूत्रों के मुताबिक़ ज़ाकिर को इस पूरे प्लानिंग की जानकारी थी, लेकिन वो प्लानिंग क्या थी, इस बारे में आरोपी अभी खुलकर बयां नहीं कर रहा है. एटीएस ने अपनी एफ़आईआर में एंथनी उर्फ़ अनस उर्फ़ अनवर नाम के शख़्स का नाम लिखा है. सूत्रों के मुताबिक़ एटीएस को जांच के दौरान यह संकेत मिले हैं कि ज़ाकिर का भाई शाकिर ही एंथनी है, जिससे ज़ाकिर बात किया करता था और शाकिर उसे डी कंपनी की तरफ़ से इस प्लानिंग में क्या कुछ करना है, उसके बारे में उसे बताया करता था.