Terror Module: मुंबई के नागपाड़ा से संदिग्ध आतंकी जाकिर गिरफ्तार, हाल ही में पकड़े गए आतंकियों से है लिंक
ABP News
ज़ाकिर की गिरफ़्तारी काफ़ी अहम है, क्योंकि इसके पास से आगे के लिंक मिल सकते हैं. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आख़िर ज़ाकिर किसके आदेशों को मान रहा था.
मुंबई: देश में आतंकी हमलों का खतरा अभी टला नहीं है. आज महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्राच की सयुंक्त टीम ने साउथ मुंबई के नागपाड़ा इलाके से एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया है. संदिग्ध आतंकी का नाम जाकिर बताया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि जाकिर का पिछले दिनों धारावी इलाके से गिरफ्तार आतंकी जॉन मोहम्मद शेख से लिंक सामने आया है.
ज़ाकिर ने मोहम्मद शेख़ को हथियारों की डिलीवरी करने को कहा था
More Related News