Terror Module: एक बार फिर चर्चा में आया अनीस इब्राहिम का नाम, जानिए दाऊद के सबसे खूंखार भाई के बारे में
ABP News
Pakistan Organised Terror Module: अनीस का नाम बीते दो दशकों से खबरों से गायब था लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से किये गये खुलासे के बाद उसका नाम फिर एक बार चर्चा में आ गया है.
Pakistan Organised Terror Module: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस का नाम फिर एक बार चर्चा में है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस हफ्ते जिस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया उसे अनीस इब्राहिम ने तैयार किया था. ये कोई पहली बार नहीं है कि अनीस का नाम किसी आतंकी साजिश से जुडा हो. दाऊद के सभी भाईयों के बीच अनीस को सबसे खूंखार माना जाता है. आज जानेंगे इसी अनीस इब्राहिम की कहानी.
अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद का कॉकटेल नया नहीं है. अगर किसी खुफिया एजेंसी को किसी दूसरे देश में घातपात की साजिश को अंजाम देना होता है तो सबसे पहले उस देश में सक्रीय आपराधिक गिरोहों की पहचान की जाती है और ऐसे संगठनों से संपर्क किया जाता है जिनका सरकार के साथ किसी न किसी तरह का संघर्ष हो रहा हो. दरअसल, ये तरीका अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ईजाद किया था. बाद में कोल्ड वार के वक्त यही सीआईए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गुरू बन गई. सीआईए ने पाकिस्तानियों को पैसा भी दिया और ट्रेनिंग भी.