![Terror Funding: आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान में MBBS सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/d143b71ad79cb7bdc93f37a8e718da8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Terror Funding: आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान में MBBS सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार
ABP News
Terror Funding: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान में MBBS सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एडमिशन के बदले 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाया.
Terror Funding: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान में एमबीबीएस सीट बेचने के मामले में हुर्रियत से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार एमबीबीएस सीट में एडमिशन के बदले चार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार सीआईडी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्रों को हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तान भेजा था. जांच में पाया गया कि एमबीबीएस के लिए करीब 80 मामले ऐसे हैं जो पाकिस्तान गए और हर एक एडमिशन के बदले श्रीनगर में हुर्रियत नेताओं को 10-13 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इस तरह यह कुल मिलाकर लगभग 4 करोड़ रुपये है. कई जगहों पर छापेमारीMore Related News