
Tennis Records: नोवाक जोकोविच सात बार ITF World Champion बनने वाले पहले खिलाड़ी बने, पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ा
ABP News
Tennis Records: साल के अंत में टेनिस रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले खिलाड़ी को ITF World Champion के खिताब से नवाजा जाता है.
Tennis Records: नोवाक जोकोविच सात बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पीट सम्प्रास (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, महिलाओं में एश बर्टी ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने गुरुवार को यह घोषणा की.
जोकोविच के लिए यह साल बेहतरीन रहा. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते. वे यूएस ओपन में रनर अप रहे और टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे. अगर वह ये दोनों खिताब भी जीत लेते तो गोल्डन स्लैम अपने नाम कर लेते. अपने दमदार खेल के दम पर इस साल के अंत तक वे रैकिंग में टॉप पर बने रहे और रिकॉर्ड सातवीं बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. जोकोविच से पहले अमेरिका के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी पीट सम्प्रास ने छह बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था.