
Telegram Spam Alert: Telegram यूजर्स सावधान! इस तरह आपका डेटा चुरा रहा नकली ऐप, एंटी-वायरस का भी असर नहीं
ABP News
Telegram Spam Alert: टेलीग्राम पर यूजर्स की संख्या बढ़ने के बाद अब साइबर क्रिमिनल्स यहां भी एक्टिव हो गए हैं. ठग अब टेलीग्राम मैसेंजेर ऐप का डुप्लीकेट बनाकर आपके पीसी और मोबाइल में सेंध लगा रहे हैं.
Telegram Spam Alert: पिछले 1 साल में टेलीग्राम (Telegram) के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. वहीं इसके बढ़ते यूज को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) अब इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं. हाल ही में पता चला है कि हैकर्स (Hackers) टेलीग्राम मैसेंजेर ऐप (Telegram Messenger App) का डुप्लीकेट बनाकर आपके पीसी और मोबाइल (Mobile) को हैक कर रहे हैं. इसके बाद आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स (Banking Details) चुराकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है खतरा और किस तरह रह सकते हैं सेफ.
क्या है खतरा