![Telegram New Features: WhatsApp की तरह अब Telegram में भी कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/c016fef544ef8b9a7e66924e71a37c09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Telegram New Features: WhatsApp की तरह अब Telegram में भी कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल
ABP News
टेलीग्राम ने भी व्हाट्सऐप की तरह ग्रुप वीडियो कॉल फीचर रॉलआउट कर दिया है. इसमें एक साथ अभी 30 मेंबर्स वीडियो कॉल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि बाद में ये संख्या बढ़ाई जा सकती है.
WhatsApp की टक्कर वाले मैसेजिंग ऐप Telegram पर भी अब व्हाट्सऐप जैसा फीचर मिलेगा. ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं, जिनमें ग्रुप वीडियो कॉल सबसे खास है. टेलीग्राम के एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स अब ग्रुप वॉइस चैट्स को वीडियो कॉल में तब्दील कर सकते हैं. यही नहीं इसमें व्हाट्सऐप से अलग नॉइस सप्रेशन और टैबलेट सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इतने मेंबर्स कर पाएंगे वीडियो कॉलवहीं टेलीग्राम यूजर्स अब स्क्रीन शेयर फीचर को यूज करके स्क्रीन को शेयर भी कर सकेंगे. अभी ग्रुप कॉलिंग के लिए मेंबर्स की संख्या 30 होगी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है. टेलीग्राम के मुताबिक नए फीचर के बाद यूजर्स अब किसी भी ग्रुप में वॉयस चैट्स को ग्रुप वीडियो कॉल में बदल सकेंगे. इस फीचर के लिए यूजर्स को डिजिकैम आइकन यूज करना होगा.More Related News