Telegram New Features: व्हाट्सऐप को टक्कर देने टेलिग्राम लाया कई कमाल के फीचर्स, खुद डिलीट हो जाएगी चैट
ABP News
Telegram Feature: टेलिग्राम एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है. ये फीचर्स व्हाट्सऐप से अलग हैं. इन फीचर्स से कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है.
Telegram New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम व्हाट्सऐप को टक्कर देने और अपने साथ नए यूजर्स को जोड़ने के लिए लगातार नए अपडेट पर काम करता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. इसके अलावा प्राइवेसी को भी बेहतर बनाया है. कंपनी ने हाल ही में ऑटो-डिलीट चैट ऑप्शन, इंप्रूव्ड पिक्चर-इन-पिक्चर सेटिंग और एन्हांस्ड बॉट कॉन्फ़िगरेशन जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं क्या खास है इन फीचर्स में.
1. कस्टम म्यूट ड्यूरेशन
More Related News