
Telegram पर आया ये बेहतरीन फीचर, अनलिमिटेड वॉइस चैटिंग के साथ जानिए बाकी डिटेल
Zee News
इस फीचर के जरिए अब टेलीग्राम चैनल के एडमिन सब्सक्राइबर्स के लिए वॉइस चैट सेशन शुरू कर सकते हैं. एडमिन को एक खास पावर यानी फीचर ये भी दी गई है कि वो इस वॉइस चैट के दौरान का पूरा ऑडियो रिकॉर्ड करके उसे पब्लिश भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: टेक कंपनियों (Tech Companies) के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा जारी है. एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए इन टेक जाइंट्स में नए-नए फीचर्स लॉन्च करने की होड़ रहती है. अक्सर एक दूसरे के फीचर्स कॉपी करके यूजर बेस मेनटेन रखने की कोशिश होती है. कुछ इसी कंपटीशन के चक्कर में Clubhouse ऐप का मुकाबला करने के लिए टेलीग्राम (Telegram ) ने नया वॉइस चैट फीचर (Voice Chats feature) पेश किया है. आपको बताते चलें कि इस प्लेटफार्म पर ये फीचर कोई लेटेस्ट यानी नया एड-ऑन नहीं है. टेलीग्राम ने ग्रुप्स के लिए ये फीचर को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. अब इसे इंडिविजुअल यूजर्स के लिए भी मंजूरी दी गई है. इसके जरिए टेलीग्राम यूजर्स लाइव वॉइस चैटिंग कर पाएंगे. इसमें अब कोई समय सीमा यानी टाइम लिमिट और यूजर्स की लिमिट भी नहीं रह गई है. वहीं इसके साथ कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर रेज़ हैंड (Raised Hands) और ज्वाइन हैंड फीचर भी जोड़ा है.More Related News