![Telangana SSC Result 2021: 10वीं के स्टूडेंट्स इस साल इंटरनल एसेसमेंट से होंगे पास, राज्य सरकार का आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/e594ee3294bf953ee5e02ab6ec603e65_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Telangana SSC Result 2021: 10वीं के स्टूडेंट्स इस साल इंटरनल एसेसमेंट से होंगे पास, राज्य सरकार का आदेश
ABP News
Telangana SSC Result 2021: तेलंगाना राज्य सरकार ने एसएससी परिणाम 2021 के लिए इंटरनल असेसमेंट क्राइटेरिया जारी कर दिया है. नोटिस के मुताबिक 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों को पास घोषित करने के लिए कहा गया है. परिणाम जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, तेलंगाना ने सभी SSC या कक्षा 10 / OSSC / वोकेशनल स्टूडेंट्स को पास घोषित करने का फैसला किया है. एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, सरकार ने राज्य में कोविड -19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की और उसके बाद 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए परिणाम घोषित करने का फैसला किया गया. राज्य सरकार ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम को प्रोसेस करने का आदेश जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि 10 वीं कक्षा के सभी स्टूडेंट्स का परिणाम पास घोषित किया जाए. वहीं विभाग ने इंटनल असेसमेंट के 20 प्रतिशत अंक को 100 प्रतिशत अंकों तक बढ़ाने का फैसला किया. ” कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसलाMore Related News