Telangana: राज्य में लगा 10 दिन का लॉकडाउन, रोजाना सुबह 6 से 10 बजे तक मिलेगी जरूरी सेवाओं को छूट
ABP News
तेलंगाना सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के चलते 12 मई से 22 मई तक 10 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान सिर्फ जरूरी चीजों को छूट मिलेगी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से बुधवार को बयान जारी हुआ है, जिसमें राज्य में 10 दिन तक लॉकडाउन लगाने की बात कही गई है. ये लॉकडाउन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के मकसद से लगाया गया है. ये 12 मई से लेकर 22 मई तक रहेगा, लेकिन इस दौरान हर रोज सुबह 6 से 10 बजे तक जरूरी काम करने के लिए छूट मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की थी, जिसमें लॉकडाउन लगाने से लेकर हर दिन 4 घंटे की छूट देने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों, दवा कंपनियों, और चिकित्सा दुकानों में सभी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी. इन स्थानों पर काम करने वालों को आने जाने के लिए विशेष पास दिए जाएंगे. साथ ही रोज सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी दुकानें और कारोबार खुले रहेंगे. हालांकि आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि बाकी के 20 घंटों के लिए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा.More Related News