![Telangana में 6 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न की घटना पर भड़का Mahesh Babu का गुस्सा, 'क्या हमारी बेटियां कभी सुरक्षित होंगी?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/e39ade115b46d9742760a5436d990692_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Telangana में 6 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न की घटना पर भड़का Mahesh Babu का गुस्सा, 'क्या हमारी बेटियां कभी सुरक्षित होंगी?'
ABP News
तेलंगाना में 6 साल की बच्ची से हुए यौन शोषण मामले पर साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होने सवाल किया 'क्या कभी हमारी बच्चियां सुरक्षित हो पाएंगी?'
तेलंगाना में महज 6 साल की बच्ची से हुई यौन उत्पीड़न की घटना ने सबको हिला कर रख दिया है. जिसके बाद साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू का गुस्सा भड़क उठा. महेश ने इस घटना को दिल दहला देने वाला बताया और सवाल किया कि "क्या हमारी बेटियां कभी सुरक्षित हो पाएंगी?"
महेश बाबू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'सिंगरेनी कॉलोनी में 6 साल की बच्ची के खिलाफ जघन्य अपराध, इस बात की याद दिलाता है कि एक समाज के तौर पर हम कितना गिर चुके हैं. क्या हमारी बेटियाँ कभी सुरक्षित होंगी?, ये हमेशा एक सोचने वाला सवाल है. बिल्कुल रोंगटे खड़े कर देने वाला.. सोच भी नहीं सकता कि परिवार किस दौर से गुजर रहा होगा.'