![Telangana बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-03%2F00e899b7-9006-400a-9e03-c205bd98e16e%2FBihar_Board_Class_10_Result_2020.jpg?rect=0%2C0%2C724%2C380&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Telangana बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
The Quint
Telangana TS SSC Results: Telangana TS SSC रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. To see Telangana TS SSC result, students have to enter the registration number given on their admit card.
Telangana TS SSC Results 2021: तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देखा जा सकता है. इसके अपना रिजल्ट results.cgg.gov.in या manabadi.com पर भी देख पाएंगे.Telangana TS SSC रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. बता दें कि SSC रिजल्ट 2021 स्कोर कार्ड के रूप में BSE तेलंगाना पर जारी किया जाएगा.बता दें TS SSC एग्जाम 2021, 17 से 26 मई, 2021 के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं कक्षा का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है.Telangana TS SSC Results 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेकसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.फिर होम पेज पर, “SSC रिजल्ट 2021” लिंक पर क्लिक करें.अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर TS 10वीं परिणाम 2021 की एक नई विंडो खुल जाएगी.दिए गए स्थान में एडमिट कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.अब, अपना टीएस 10 वीं परिणाम 2021 देखने के लिए “Get Result” बटन पर क्लिक करें.ऐसा करते ही तेलंगाना SSC 2021 का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.अपना बीएसई तेलंगाना SSC परिणाम 2021 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 21 May 2021, 9:41 AM IST...More Related News