Tejasswi Prakash Dance: पुरानी नागिन संग झूम कर नाचीं नई नागिन, खूब पसंद आएगी तेजस्वी और अदा खान की ये अदा
ABP News
इस वीडियो में अदा खान (Adaa Khan) पूरी तरह टिप टॉप लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) पूरी तरह देसी अंदाज में दिख रही हैं.
Tejasswi Prakash and Adaa Khan: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. हो भी क्यों ना...पहले तो टीवी की हिट सीरीज नागिन 6 (Naagin 6) में उनकी धमाकेदार एंट्री हुई और फिर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी भी हथिया ली. तो चर्चा होना लाजिमी भी है. वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग अपने रिश्ते को लेकर भी तेजस्वी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन अब पुरानी नागिन और नई नागिन का हो गया है मिलन. अदा खान और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने झूमकर एक दूसरे के साथ किया है डांस और दोनों की ये दिलकश अदा फैंस को खूब भा भी रही है.
इस वीडियो में अदा खान (Adaa Khan) पूरी तरह टिप टॉप लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं तेजस्वी पूरी तरह देसी अंदाज में दिख रही हैं. तेजस्वी प्रकाश व्हाइट प्रिंटेड सूट में, बालों की चोटी किए हुए नजर आ रही हैं. हालांकि इस लुक में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.