
Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो खुश हुए समर्थक, कहा- लगता ही नहीं कि दूसरे धर्म की है बहू, देखें वीडियो
ABP News
तेजस्वी से मिलने आए लोगों ने कहा कि दोनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अलग धर्म की होते हुए भी नहीं लगा कि रेचल अलग धर्म और समुदाय की हैं. रेचल के बाहर आने पर सभी समर्थक खुश दिखें.
पटना: बचपन की दोस्त रेचल गोडिन्हो (Rachel Godinho) के साथ दिल्ली में शादी करने के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मिलने के लिए रोजाना पार्टी समर्थक और नेता राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. इधर, समर्थकों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल के साथ घर से बाहर निकले और उनसे मुलाकात की. इस दौरान रेचल ने बड़ों के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया.
नवविवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं
More Related News