
Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी की शादी पर राजनीति! BJP ने रेचल के धर्म परिवर्तन का उठाया मुद्दा, कहा- काश कर लेते थोड़ी और हिम्मत
ABP News
निखिल मंडल ने कहा, ' किसी भी सच्चे प्यार में बिना शर्त के सम्मान होता है. आपको शादी के लिए धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उसे उसकी शर्तों पर स्वीकार करें.'
Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते गुरुवार को अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. दोनों ने दिल्ली में सात फेरे लिए. मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली रेचल ईसाई धर्म की हैं. हालांकि, ऐसी खबर सामने आई है कि रेचल से शादी करने से पहले उनका धर्मपरिवर्तन कराया गया है. केवल धर्म ही नहीं उनका नाम भी बदल दिया गया है. अब इस बात पर विवाद शुरू हो गई है. बीजेपी ने रेचल के धर्मपरिवर्तन का मुद्दा उठाया है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने तेजस्वी को शादी की बधाई देते हुए कई सवाल किए हैं. साथ ही ये ज्ञान भी दिया है कि सच्चे प्यार में कोई शर्त नहीं होता.
बीजेपी प्रवक्ता ने कही ये बात