
Tejashwi Yadav Marriage: क्या रेचल ही हैं राबड़ी की 'संस्कारी बहू', जानें बेटे तेजस्वी के लिए कैसी दुल्हनिया चाहती थीं पूर्व मुख्यमंत्री
ABP News
Tejashwi Yadav Marriage: पत्रकारों ने राबड़ी से पूछा था कि उनको कैसी बहू चाहिए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें संस्कारी बहू चाहिए, जो सिनेमा हॉल और मॉल में बिल्कुल न जाती हो.
Tejashwi Yadav Marriage: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में पहले सगाई और फिर शादी का कार्यक्रम होगा. शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. लालू परिवार (Lalu Yadav Family) के सभी सदस्य वहां मौजूद हैं. मां राबड़ी देवी भी वहीं हैं. हो भी क्यों ना हर मां का सपना होता है अपने बेटे के लिए ऐसी बहू को लेकर आना जो उसके बेटे को खुश रखने के साथ-साथ घर का ध्यान रखें और उसे जोड़कर रखे.
रेचल राबड़ी की परफेक्ट बहू!
More Related News