
Tejas Fighter Jets Price:स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए तेजस की क्या है कीमत? सरकार ने संसद में बताया
ABP News
Tejas Fighter Jets Price: संसद में सरकार ने फाइटर जेट एलसीए तेजस की कीमतों का खुलासा किया है. रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि 24 तेजस लड़ाकू विमानों के बनाने में कुल 6653 करोड़ का खर्च आया है.
Tejas Fighter Jets Price: सरकार ने संसद में स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए तेजस की कीमत के बारे में खुलासा किया है. सोमवार को रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि अभी तक वायुसेना को मिले 24 तेजस लड़ाकू विमानों के बनाने में कुल 6653 करोड़ का खर्च आया है. साफ है, ऐसे में एक तेजस विमान की कीमत करीब-करीब 277 करोड़ आती है.
रक्षा राज्यमंत्री ने ये भी जानकारी दी कि तेजस को मिग-21 लड़ाकू विमानों के स्थान पर नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण के तौर पर शामिल किया गया है. अजय भट्ट के मुताबिक, दिनांक 30.09.2021 तक सुपुर्द किए गए 24 एलसीए तेजस के निर्माण पर अब तक खर्च की गई धनराशि 6653 करोड़ रू. है.