
Teddy Day: टेडी बियर का रंग देखकर जानें लड़के के दिल का हाल, लाल मतलब- I Love You और गुलाबी के ये है मायने
ABP News
Valentine Day 2022: वैलेंटाइन वीक में हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है और हर दिन गिफ्ट भी बदल-बदल कर दिए जाते हैं.
Valentine Week: प्यार का महीना यानी की फरवरी चल रहा है. इस महीने में प्रेमी जोड़ों के दिल का हाल साफ तौर पर देखा जा सकता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को किसी उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं. इस हफ्ते में हर एक दिन खास होता है. इसके लिए कपल काफी पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं.
वैलेंटाइन वीक में हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है और हर दिन गिफ्ट भी बदल-बदल कर दिए जाते हैं. जिनके जरिए हम अपने दिल की बात अपने साथी तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) होता है. इस दिन लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका को टेडी बीयर गिफ्ट करते अपने प्यार का इजहार करते हैं.
More Related News