
Tecno Spark 7 Pro दमदार प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत
ABP News
Tecno Spark 7 Pro की पहली सेल 28 मई को अमेजन पर होगी. दो वेरिएंट में लॉन्च हुए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन जिसे आपकी जेब के लिए एक दम फिट होगा. कंपनी ने इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. अगर आप इस फोन को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदते हैं तो आपको दस फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसकी पहली सेल 28 मई से अमेजन पर शुरू होगी. ये है कीमतTecno Spark 7 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है, लेकिन ऑफर का लाभ उठाते हुए ये आपको 8,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेट वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, जिसे अभी आप 9,900 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. फोन आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.More Related News