
Tecno Pova 2 Launch: 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का ये फोन, Samsung Galaxy F62 से होगी टक्कर
ABP News
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में दमदार बैटरी के अलावा साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है. इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी.
बजट फोन के लिए पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने Samsung के मुकाबले अपना नया फोन Tecno Pova 2 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इससे पहले सिर्फ सैमसंग ने इतनी बड़ी बैटरी अपने फोन में दी थी. कंपनी के Galaxy F62 में 7,000mAh की बैटरी दी गई थी. वहीं अब टेक्नो ने इतनी ही बड़ी बैटरी वाला फोन 15 हजार से भी कम की कीमत में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसके स्पेसफिकेशंस. ये है कीमतTecno Pova 2 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं.More Related News