Technical Fault In Flights: ढाई महीने में 16 फ्लाइट्स में आई खराबी, किसी की इमरजेंसी लैंडिंग, कोई नहीं भर सका उड़ान
AajTak
Technical Fault In Flights: दूसरी बार भारत की किसी फ्लाइट की आज पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. शारजाह से हैदराबाद के लिए उड़े इंडिगो के विमान की तकनीकी खराबी के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इससे पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट (SpiceJet) की भी कराची में लैंडिंग कराई गई थी.
Technical Fault In Flights: यात्री विमानों में खराबी आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले ढाई महीने में 16 फ्लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें से कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कुछ लैडिंग के बाद उड़ान ही नहीं भर सके. रविवार (17 जुलाई) को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई.
यूएई के शारजाह से हैदराबाद के लिए उड़े इंडिगो के विमान की तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इससे पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान में खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिग की गई थी. स्पाइसजेट का ये विमान दिल्ली से दुबई जा रहा था.
तकनीकी खामी वाली 16 फ्लाइट्स
1. 17 जुलाई: पाकिस्तान के कराची में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई. शारजाह से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. 2 सप्ताह में कराची में भारतीय विमान की ये दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है.
2. 15 जुलाई: शारजाह से कोच्चि आ रहे एयर अरेबिया के विमान के हायड्रॉलिक में फेलियर के बाद फ्लाइट को तुरंत कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान में 222 यात्री और सात क्रू मेंबर थे.
3. 14 जुलाई: दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो के विमान 6 E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन के इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद लैंडिंग करवाई गई.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.