
Tech News: क्या Samsung ने तोड़ा ग्राहकों का भरोसा, कई आरोप लगे; केस दर्ज
Zee News
सैमसंग (Samsung) पर धोखाधड़ी, वारंटी भंग करने और कई उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है. लॉ फर्म हैजेंस बर्मन का कहना है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल के दौरान व्यापक रूप से मौजूद खामी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया.
सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) की टेक दिग्गज सैमसंग के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज (Samsung Flagship Galaxy S20 series ) के तहत लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप के लिए खराब क्वालिटी वाली ग्लास कवरिंग का इस्तेमाल किया. एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लॉ फर्म हैजेंस बर्मन का कहना है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर व्यापक रूप से व्याप्त खामी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है, जहां सामान्य उपयोग के दौरान कैमरा मॉड्यूल के शीर्ष पर सुरक्षा कवच अप्रत्याशित रूप से बंद हो जाता है.More Related News