Team India Home Schedule: टीम इंडिया जून 2022 तक घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
ABP News
BCCI Announces Home Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
India Home Schedule 2021-22: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2021-22 सत्र में टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच देश में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. बीसीसीआई के मुताबिक अगले आठ महीनों में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी.
यहां जानें पूरा शेड्यूलइस बीच भारतीय टीम दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. बीसीसीआई के मुताबिक अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा 10 दिनों का होगा, जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं.