
Team India में चुने जाने वाले Arzan Nagwaswalla ने कहा-'Zaheer Khan मेरे आदर्श'
Zee News
अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले के नारगोल (Nargol) गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने अपने राज्य के लिए 16 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 62, 39 और 21 विकेट हासिल किए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेलना है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जाएगी. भारत के इंग्लैंड टूर (India Tour of England) के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को टीम इंडिया (Team India) में स्टैंड बाय खिलाड़ी (Stand By Player) के तौर पर शामिल किया गया है.More Related News