
Team India के स्टार गेंदबाज Prasidh Krishna हुए कोरोना से संक्रमित, WTC फाइनल के लिए हुआ था चयन
Zee News
केकेआर (KKR) की टीम के भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक और खिलाड़ी को अपना शिकार बना लिया है. इस बार केकेआर (KKR) की टीम के भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आईपीएल में कोरोना से संक्रमित होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के चौथे खिलाड़ी हैं. इस सीजन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सबसे ज्यादा खिलाड़ी केकेआर के ही हैं. प्रसिद्ध से पहले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके अलावा आज सुबह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम सीफर्ट (Tim Seifert) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.More Related News