
Team India के लिए बिजी रहने वाला है साल 2022, इन टीमों से होगा सामना, टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन
ABP News
Team India: टीम इंडिया साल 2022 की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी. टीम इंडिया के लिए साल 2022 बेहद बिजी रहने वाला है.
Team India Schedule 2022: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2021 का अंत शानदार ढंग से किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने गुरुवार को सेंचुरियन (Centurion) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया साल 2022 की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी. टीम इंडिया के लिए साल 2022 बेहद बिजी रहने वाला है.
दूसरे टेस्ट के बाद केपटाउन में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे पार्ल में 19 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे भी पार्ल में 21 जनवरी को होगा जिसके बाद तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.