
Team India के लिए खतरा बन सकता था ये क्रिकेटर, अब हुआ T20 World Cup 2021 से बाहर
Zee News
सैम कुरेन (Sam Curran) ने इसी साल टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 95 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) की सांसें रोक दी थी.
लंदन: इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) मौजूदा आईपीएल 2021 (IPL 2021) और आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से बाहर हो गए हैं. Speedy recovery, squad update You gave your all
सैम कुरेन (Sam Curran) पीठ की निचले हिस्से में चोट लगी है. इस बात की जानकारी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी. अब सैम की जगह उनके भाई टॉम कुरेन लेंगे जबकि रीस टॉपले को रिसर्व खिलाड़ी के रुप में इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है. An incredible effort.
More Related News