Team India की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व दिग्गजों ने दी बधाई, रवि शास्त्री बोले- ब्रिस्बेन, ओवल, लॉर्डस और अब सेंचुरियन...
ABP News
India vs South Africa 1st Test: सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
South Africa vs India 1st Test: 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और टीम इंडिया के पूर्व हेड को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) समेत पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सेंचुरियन (Centurion) में टीम इंडिया (Team India) की ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली की टीम की तारीफ की. बता दें कि यह सेंचुरियन में भारत की पहली जीत है, जिसे काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए एक किला माना जाता है. साथ ही सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है.
विराट कोहली की टीम की इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "एक टीम द्वारा शानदार गेंदबाजी, जो दुनिया में कहीं भी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट ले सकती है. टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई."