
Teacher's Day: द ग्रेट खली से रेस्लिंग की शिक्षा पाकर खुश हैं अर्शी खान, कही ये बात
ABP News
द ग्रेट खली से कुश्ती का हुनर सीख रही अभिनेत्री अर्शी खान पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर के रूप में एक शिक्षक को पाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं.
द ग्रेट खली से कुश्ती का हुनर सीख रही अभिनेत्री अर्शी खान पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर के रूप में एक शिक्षक को पाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि खेल के अलावा, खली उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए बुनियादी हास्य भी सिखाते है. अर्शी ने 'द लास्ट एम्परर' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और रियलिटी शो और डेली सोप का हिस्सा भी रही हैं. उन्होंने बताया कि कैसे खली ने उन्हें जीवन में प्रेरित किया है.More Related News