
TDS Check: इस तरह खुद चेक कर सकते हैं अपना TDS डिडक्शन, यहां है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
ABP News
TDS Check: अगर आप अपना टीडीएस चेक करना चाहते हैं तो यहां पर इसका पूरा तरीका बताया गया है. आसान स्टेप्स को फॉलो करें और जांच लें कि आपका कितना टैक्स कट रहा है.
TDS Check By Yourself: टीडीएस (TDS) जिसका पूरा अर्थ TAX DEDUCTED AT SOURCE होता है इसके बारे में अक्सर लोगों को भ्रम रहता है. नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों का तो टीडीएस एंप्लॉयर द्वारा काट लिया जाता है पर फ्रीलांसिंग या अन्य तरह की जॉब करने वाले लोगों के लिए टीडीएस का पेमेंट कैसे किया जाए इसको लेकर उन्हें जानकारी नहीं होती है. यहां पर आपको ऐसी ही सूचना दी जा रही है.
TDS Payment System: टीडीएस सिस्टम में संस्थान अपने कर्मचारी को जो सैलरी स्लिप देता है, उसमें टीडीएस का विवरण अक्सर साल के अंत में आता है. टीडीएस सिस्टम में अधिकांश संस्थान फरवरी और मार्च में अपने कर्मचारियों का टीडीएस काटते हैं. यही कारण है कि इन महीनों में अक्सर सैलरी कम आने की शिकायत की जाती है पर इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपका कितना टैक्स काटा गया है.