TCS बढ़ाने जा रही है अपने कर्मचारियों की सैलरी, 6 महीने में दूसरी बार होगा इजाफा
Zee News
Tata Consultancy Services ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. ये 6 महीने के अंदर दूसरा मौका होगा जब TCS के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. दोनों बार में कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी करीब 15 फीसदी तक बढ़ जाएगी.
दिल्ली: देश की जानी-मानी सूचना प्रौद्योगिकी (Information and Technology) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने होली से पहले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. TCS ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने (Increment) का ऐलान किया है. यह 6 महीने में दूसरा मौका होगा जब TCS अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा रही है. आईटी कंपनी TCS ने अगले वित्त वर्ष के लिए कर्मचारियों की सैलरी में 6-7 फीसदी इजाफे का ऐलान किया है. इसका फायदा कंपनी के 4.7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. होली से पहले कंपनी के इस ऐलान ने कर्मचारियों की खुशी बढ़ा दी है. खास बात ये भी है कि ये एक साल के अंदर दूसरा मौका होगा जब TCS के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी.More Related News