
TCS का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 28.5 प्रतिशत उछलकर 9,008 करोड़ रुपये पहुंचा
ABP News
कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही.
मुंबई: भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही. टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘...इसके साथ उत्तरी अमेरिका में हमारे व्यापार, बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) और खुदरा सभी में एक अच्छी वृद्धि हुई. यह हमारे परिचालन मॉडल की मजबूती, हमारी पेशकश की प्रासंगिकता और सबसे महत्वपूर्ण हमारे सहयोगियों के जुनून तथा समर्पण को रेखांकित करती है.’’More Related News