Taurus Horoscope 2022 : वृष राशि वालों को यश और कीर्ति बढ़ाने के लिए रखना होगा ध्यान, ज्यादा चिंता की तो बिगड़ जाएगा स्वास्थ्य
ABP News
Taurus Horoscope 2022 : वर्ष 2022 वृषभ राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. ये साल धन, सेहत, करियर और संबंधों के मामले में कैसा रहेगा और किन बातों का ध्यान रखना होगा, आइए जानते हैं.
Taurus Horoscope 2022 : नूतन वर्ष आपके लिए यश और कीर्ति लेकर आने वाला है. यह वर्ष अध्ययन करने लिए भी प्रेरित करेगा. आपका ज्ञान बढ़ेगा और भाग्य भी चमकेगा. पुरानी प्रतिबद्धताओं को निभाते हुए ये दायित्व स्वीकार करेंगे. अधिक महत्वाकांक्षा और अति आत्मसम्मान जैसी आदतों से खुद को दूर रखना होगा, क्योंकि कई बार ज्ञान भी सात्विक दंभ को जन्म दे देता है. आपको इस वर्ष के प्रारम्भ में ही संकल्प लेना चाहिए कि अभी भीतर गुणों का विकास करेंगे. ज्ञान के साथ गुण बहुत ही अच्छे परिणाम देने वाला होता है. जैसे तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा की शुरुआत में लिखा कि ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’, ज्ञान और गुण की कमी नहीं होने देनी है.
वर्ष मध्य में मई के आस-पास यह परिणाम शानदार तरीके से मिलेंगे. जनवरी में आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होंगे परंतु अनुपात में खर्च बहुत अधिक होगा. आप कोई ऐसा कार्य करेंगे जो नियम विरुद्ध होगा. इससे आपकी आलोचना होगी और कुछ परेशानी भी रहेगी . फरवरी में इस समय कहीं से अचानक पैसा हाथ में आ सकता है.