![Tauktae Cyclone ने Wankhede Stadium में मचाई तबाही, ऐसा हो गया स्टैंड्स का हाल; Photo Viral](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/826664-untitled-collage-2.jpg)
Tauktae Cyclone ने Wankhede Stadium में मचाई तबाही, ऐसा हो गया स्टैंड्स का हाल; Photo Viral
Zee News
तूफान ताउ-ते (Tauktae) के कारण वानखेड़े स्टेडियम का एक स्टैंड और साइट स्क्रीन पूरी तरह टूट कर नीचे गिर गई. गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी इस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. इस तूफान ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचाया.
नई दिल्ली: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) के कारण महाराष्ट्र समेत कई पश्चिमी राज्यों में इसका कहर जारी है. सोमवार रात चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकराया. The sight screen below the press box (North Stand) at the Wankhede Stadium is completely damanged by the strong winds. तूफान ने वानखेड़े स्टेडियम में मचाई तबाही — Harit Joshi (@Haritjoshi)More Related News