![Tauktae तूफान को देख बॉलीवुड सेलेब्स को हुई चिंता, फैन्स से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/2858275304f8f414541096a03147d2f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tauktae तूफान को देख बॉलीवुड सेलेब्स को हुई चिंता, फैन्स से की ये अपील
ABP News
मुंबई में Tauktae तूफान को आगे बढ़नता देख कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैन्स से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि Tauktae तूफान ये पहले ही मुंबई पहुंच चुका है.
एक तरफ कोरोना वायरस ने लोगों की कमर तोड़ दी है. वहीं दूसरी ओर मौसम भी अपना मिजाज बदल रहा है. मई के महीने में सुहावने बादल राहत नहीं परेशानी बनकर सामने आ रहे हैं. आपतो बता दें, मौसम विभाग ने तेज हवाएं और तेज बारिश की चेतावनी दी है. Cyclone Tauktae को देखते हुए बॉलीवुड के कई सितारे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घर पर ही रहें और किसी भी बात से घबराएं नहीं. अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, दीया मिर्जा समेत अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है.More Related News