Tata Punch Review: मेन्युअल या एएमटी में से कौन है बेस्ट, जानें यहां
ABP News
Tata Punch manual vs AMT: PUNCH को 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिला है और यह मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 60,000 रुपये अधिक महंगी है.
Tata Punch: टाटा PUNCH लॉन्च हो गई है. हम AMT ऑटोमेटिक वेरिएंट के बारे में बात करेंगे. कार की हमारी पहली ड्राइव में हमने पहले ही एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स पर विस्तार से बात की है. इस बार हम ड्राइव एक्सपीरिएंस के AMT भाग पर ध्यान केंद्रित करेंगे. PUNCH को 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिला है और यह मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 60,000 रुपये अधिक महंगी है. हम आपको यह जवाब देंगे कि आपको मैनुअल पर एक खरीदना चाहिए या नहीं.
More Related News