Tata Punch में मिलेगा Harrier वाला ये खास फीचर, पांच लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत
ABP News
Tata मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Punch में Harrier वाला खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से गाड़ी खराब रास्तों पर भी आसानी से चलेगी. ये कार साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.
टाटा मोटर्स की ओर से अगला बड़ा लॉन्च इसकी माइक्रो एसयूवी Punch है. धीरे-धीरे हमें इस नई माइक्रो एसयूवी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल रही है. टाटा पंच को रीकैप करने के लिए नेक्सॉन के नीचे स्लॉट किया जाएगा और टाटा मोटर्स द्वारा सबसे छोटी एसयूवी होगी. साइज के लिहाज से ये निसान मैग्नाइट की तरह होगी. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के करीब मार्केट में पेश कर सकती है.
मिलेगा ये खास फीचरTata Punch में हैरियर जैसा खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से ये गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी. ये मोड्स खराब सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ मदद करेंगे. साथ ही ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड होंगे. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.