![Tata Punch की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें कब दे रही भारत में दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/c39120249485ee3dad3f931ec1175779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tata Punch की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें कब दे रही भारत में दस्तक
ABP News
Tata Punch माइक्रो एसयूवी 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है. इससे पहले इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है. टाटा कि इस छोटी कार में हैरियर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
टाटा मोटर्स अगले महीने की चार तारीख को अपनी Punch एसयूवी का खुलासा करेगी लेकिन अलग-अलग सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हो रही हैं. हमें इस बात की अच्छी समझ है कि कार वास्तव में सड़क पर कैसी दिखेगी. हमनें इंटीरियर के साथ टाटा पंच की तस्वीरें देखी हैं लेकिन ये सड़क पर कार की पहली तस्वीरें हैं. वहीं लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
मिलेंगे ये फीचर्स Punch टू रिकैप नेक्सॉन के नीचे स्थित छोटी एसयूवी है लेकिन यह ज्यादा छोटी नहीं होगी. 3,840 मिमी की लंबाई के साथ पंच इतनी छोटा नहीं है कि इस कीमत पर अन्य हैचबैक से बड़ी है. डिजाइन के मामले में पंच एक उचित एसयूवी है जिसमें चारों ओर मोटी क्लैडिंग प्लस रूफ रेल्स हैं, जबकि हैरियर जैसा फ्रंट एंड निस्संदेह कई कार खरीदारों को पसंद आएगी.