Tata Nexon EV और MG ZS EV में कौन है बेहतर? दोनों के बारे में जानें जरूरी डिटेल्स
ABP News
एक तरह एमजी मोटर्स की ZS EV काफी दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल मानी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर टाटा नेक्सन EV भी कम नहीं है. चलिए दोनों का कंपैरिजन करते हैं.
पेट्रोल के बढ़े हुए दाम से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग कम खर्च में चलने वाले वाहनों के विकल्प तलाश रहे हैं. इसीलिए, बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं. इसी डिमांड को देखते हुए तमाम कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों फोकस कर रही हैं. बाजार में अभी भी कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में हैं. इसीलिए, आज हमने टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी जैडएस इलेक्ट्रिक का कंपैरिजन किया है. चलिए, जानते हैं कि दोनों में क्या-क्या खास है.
Tata Nexon EVTata Nexon EV की कीमत 14,29,000 रुपये से शुरू होती है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 127bhp मैक्सिमम पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे.