![Tata Nexon: कैसा है टाटा की सस्ती SUV का काजीरंगा एडिशन, जानिए क्या हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/41994f1bbc9d47913bb06d83ff83ee7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tata Nexon: कैसा है टाटा की सस्ती SUV का काजीरंगा एडिशन, जानिए क्या हैं फीचर्स
ABP News
Tata Nexon Kaziranga Edition: नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट मिलेगा.
TATA Nexon Features: टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई काजीरंगा रेंज लॉन्च करने की घोषणा करने की प्लानिंग बना रही है. घरेलू वाहन निर्माता ने पहले एक बार पंच के काजीरंगा वर्जन को टीज किया है जिसे आईपीएल 2022 सीजन के दौरान नीलाम किया जाएगा. अब, इसने नेक्सॉन काजीरंगा वर्जन के लिए कुछ विशेष फीचर्स की पुष्टि की है जो कि हैरियर और सफारी के स्पेशल वेरिएंट समेत अन्य मॉडलों के साथ कैटेगरी में शामिल होंगे.
नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट मिलेगा. ये बिट्स केवल नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट के लिए होंगे. कुछ नए फीचर्स और एस्थेटिक्स में बदलाव के अलावा, नया स्पेशल वेरिएंट Nexon के नियमित मॉडल की तुलना में समान रहेगा. राइनो मोटिफ को फ्रंट फेंडर, रियर विंडस्क्रीन, ग्लोवबॉक्स पर देखा जा सकता है और स्कफ प्लेट्स पर काजीरंगा शब्द लिखा हुआ है. हालांकि, मैकेनिकली स्पेशल एडिशन Nexon काजीरंगा पहले जैसा ही रहेगा.