![TATA Motors: टाटा मोटर्स को उम्मीद, 3-5 साल में कंपनी की कुल बिक्री में CNG का हिस्सा 20 फीसदी पर पहुंचेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/08074318/1-tata-motors-to-phase-out-four-cars-in-its-existing-portfolio.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TATA Motors: टाटा मोटर्स को उम्मीद, 3-5 साल में कंपनी की कुल बिक्री में CNG का हिस्सा 20 फीसदी पर पहुंचेगा
ABP News
TATA Motors: टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि आने वाले 3 से 5 सालों के बीच में उसकी कारों की बिक्री में से 20 फीसदी हिस्सा सीएनजी कारों का होगा.
TATA Motors: टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच साल में उसकी कुल बिक्री में सीएनजी कारों का हिस्सा बढ़कर 20 फीसदी पर पहुंच जाएगा. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश स्तर की पेट्रोल और डीजल कारों के ग्राहक आगे चलकर सीएनजी वाहन खरीदना पसंद करेंगे.
CNG के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भी हिस्सा बढ़ेगामुंबई की वाहन कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन खंड को लेकर भी उत्साहित है. कंपनी का मानना है कि अगले कुछ साल में उसकी बिक्री का लगभग 20 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा.
More Related News