![Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/d6b57e4e313db9bee2f994a872f9ebee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी अपनी HBX माइक्रो एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर
ABP News
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड HBX माइक्रो एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इसे कंपनी पांच लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश कर सकती है.
Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार जल्द बाजार में दस्तक दे सकती है. इस एसयूवी को करबी पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो कि आमतौर पर एसयूवी में नहीं मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. डिजाइनTata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे. इस माइक्रो एसयूवी का फ्रंट ग्रिल और एयर डेम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन की तरह होंगे.More Related News