Tata Motors का नया प्लान, EV सेक्टर में लाएगी कई व्हीकल, सभी ग्राहकों की जरूरतों को करेगी पूरा
ABP News
Tata Motors EV Vehicles: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स भी जल्द ही ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्लान बना रही है. सभी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए व्हीकल मार्केट में उतारे जाएंगे.
Tata Motors EV Vehicles: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स भी जल्द ही ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्लान बना रही है. कंपनी ने कहा है कि वह विभिन्न खंडों में ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कई आकार और खूबियों वाले ईवी मॉडल पेश करने की योजना पर काम कर रही है. घरेलू इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खंड में फिलहाल सबसे आगे टाटा मोटर्स है. कंपनी इस समय अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने तीन अलग-अलग मंचों पर आधारित प्रोडक्ट पर काम कर रही है.
ईवी पर काम कर रही टाटा मोटर्सटाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ईवी क्षेत्र में 3 लेवल की रणनीति पर चल रही है. नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी एक तरह के ग्राहकों के लिए हैं तो हाल ही में पेश कर्व कॉन्सेप्ट कार दूसरी तरह के ग्राहकों के लिए होगी. वहीं, 2025 में आने वाले अविन्या प्लेटफॉर्म पर बने ईवी अलग तरह के ग्राहकों के लिए होंगे.