
Tata Car Offer: टाटा की कारों पर 60000 रुपये तक का ऑफर, कीमत 5.19 लाख रुपये शुरू
ABP News
Car Discount Offer: मासिक यूनिट डिस्पैच के मामले में जनवरी 2022 में टाटा का सबसे अच्छा महीना था.
Tata Latest Offer: पिछले कुछ महीनों में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखी गई है. इसने दिसंबर 2021 में हुंडई को पछाड़ दिया और दूसरे नंबर पर आ गई. वहीं मासिक यूनिट डिस्पैच के मामले में जनवरी 2022 में कार निर्माता का सबसे अच्छा महीना था. जबकि टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, वह अभी भी मॉडल के आधार पर कुछ छूट और 60,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर कर रही है.
Tata Harrierस्टॉक के आधार पर, खरीदार 2021 मॉडल ईयर पर 60,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये तक के नकद डिस्काउंट भी शामिल हैं. वहीं नई 2022 मॉडल ईयर यूनिट केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक के ऑफर हैं. डार्क एडिशन ट्रिम्स 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध हैं. वहीं 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी है.